सीता सोरेन पर केस, पीए को अगवा कर लूटने का आरोप, 5 आरोपी बनाये गये [Case filed against Sita Soren, accused of kidnapping and robbing PA, 5 accused made]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। पूर्व विधायक सीता सोरेन और उनके अंगरक्षक समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। रीना घोष ने रांची की सीजेएम कोर्ट में यह केस दर्ज कराया है। रीना, देवाशीष घोष की बहन हैं, जो पहले सीता सोरेन के निजी सचिव थे। कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के लिए 28 अप्रैल की तारीख तय की है। इस दिन शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया जाएगा।

सीता सोरेन पर लगाया ये आरोपः

रीना घोष का आरोप है कि उनके भाई देवाशीष घोष पहले सीता सोरेन के निजी सचिव थे। पिछले विधानसभा चुनाव में जामताड़ा सीट से हार के बाद सीता सोरेन ने उन पर चुनाव में ज्यादा खर्च करने का आरोप लगाया और उनसे पैसे लौटाने का दबाव बनाने लगीं। 7 मार्च को देवाशीष को जबरन अगवा कर धनबाद के सरायढेला स्थित एक होटल में ले जाया गया। वहां हथियार दिखाकर उनकी गाड़ी की चाबी, जमीन के कागजात और एटीएम कार्ड छीन लिये गये।

हथियार के बल पर पैसे ट्रांसफर कराने की शिकायतः

शिकायत में कहा गया है कि देवाशीष से 3 लाख रुपये भी जबरन सीता सोरेन के खाते में ट्रांसफर कराए गए। इसके अलावा, उनकी गाड़ी में रखे बैंक के चेक भी ले लिए गए। इतना ही नहीं, रीना का आरोप है कि एक फर्जी पिस्तौल दिखाकर देवाशीष के खिलाफ सरायढेला थाना में केस दर्ज कराया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

सीता सोरेन ने भी लगाया था आरोप

कुछ दिन पहले, सीता सोरेन ने देवाशीष पर जानलेवा हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि एक होटल में देवाशीष उन पर फायरिंग करने वाला था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने देवाशीष को गिरफ्तार कर लिया और वह अभी जेल में हैं। अब कोर्ट इस पूरे मामले की सुनवाई करेगी और 28 अप्रैल को आगे की कार्रवाई तय होगी।

इसे भी पढ़ें

सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन पर जानलेवा हमला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं