JMM विधायक लोबिन हेंब्रम के खिलाफ केस और झामुमो को नोटिस [Case against JMM MLA Lobin Hembram and notice to JMM]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

शिबू सोरेन ने दर्ज कराई शिकायत

रांची। झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम को निर्दलीय चुनाव लड़ना भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ स्पीकर न्याधीकरण में दलबदल मामला दर्ज कर लिया गया है।

झामुमो को भी इस संबंध में नोटस जारी किया गया है। दरअसल शिबू सोरेन ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराया था।

विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने लोबिन हेंब्रम के खिलाफ दलबदल का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए 5 जुलाई तक समय दिया गया है।

इस तारीख के भीतर दोनों पक्षों को अपना जवाब दाखिल करना होगा। इसके बाद केस की सुनवाई स्पीकर न्याधीकरण में होगी।

लोबिन पर ऐक्शन क्यों

साल 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में लोबिन झामुमो के सिंबल पर निर्वाचित हुए, लेकिन उन्होंने बागी तेवर अपनाते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में अपने ही दल के प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ राजमहल सीट से निर्दलीय ताल ठोक दी। इस वजह से लोबिन को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित किया गया है।

इसे भी पढ़ें

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय किया नामांकन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं