पेपर लीक के साक्ष्य का मुख्य स्रोत बताने आज आयोग ऑफिस जाएंगे अभ्यर्थी [Candidates will go to the commission office today to tell the main source of evidence of paper leak]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

AJSU ने पुतला फूंका, कहा – निष्पक्ष जांच से ही मिलेगा न्याय

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी।

इसके बाद परीक्षा रद्द करने को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इनका कहना है कि पेपर लीक के साथ पिछली परीक्षाओं से 72 प्रश्न रिपीट हैं।

इसलिए परीक्षा को रद्द करते हुए शीघ्र परीक्षा आयोजित की जाए। अखिल झारखंड छात्र संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में रविवार को मुख्यमंत्री का अल्बर्ट एक्का चौक पर पुतला दहन किया।

इस दौरान कहा कि जांच के नाम पर जेएसएससी की ओर से कमेटी गठित कर मामले को लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है।

निष्पक्ष जांच से ही इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को न्याय मिल सकेगा। कहा कि इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

पुतलादहन कार्यक्रम में ये रहे मौजूदः

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, प्रियांशु सिन्हा, पवन सिंह, सक्षम झा, करण पाठक, अंजू कुमारी, आनंद यादव, राजेश सिंह, सिंटू कुमार समेत अन्य थे।

इधर जेएसएससी ने 72 प्रश्न रिपीट, पेपर लीक समेत अन्य गड़बड़ियों का साक्ष्य देने वाले 5 अभ्यर्थियों को सोमवार को आयोग कार्यालय में बुलाया है।

आयोग ने इन अभ्यर्थियों से साक्ष्य का मुख्य स्रोत बताने के लिए कहा है। झारखंड यूथ एसोसिएशन के संयोजक सफी इमाम ने कहा कि सोमवार को राज्यभर से अभ्यर्थी आयोग कायार्लय समक्ष आएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे, जबकि आयोग कार्यालय के पास निषेधाज्ञा लागू है। वही आयोग ने बोला है कि जांच प्रगति पर है। अभ्यर्थी उकसाएं नहीं।

इसे भी पढ़ें

JSSC ऑफिस के सामने अभ्यर्थियों का हंगामा, कहा- पेपर लीक हुआ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं