रांची,एजेंसियां। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे।
आज थोड़ी देर में वह नामांकन करेंगे। इस पर रविवार को देर रात विधायक दल की बैठक में मुहर लग गई।
मुख्यमंत्री आवास में हुई गठबंधन दलों की बैठक में सरफराज अहमद को प्रत्याशी घोषित करते हुए एकजुट होकर उन्हें विजयी बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता गठबंधन दल के नेता एवं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने की। हालांकि यह बैठक दोपहर तीन बजे से होनेवाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण शाम सात बजे से बैठक हो सकी।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि बैठक में सरफराज अहमद के नाम पर मुहर लगायी गयी है।
वे गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे और 11 मार्च को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसमें गठबंधन दल के विधायक भी शामिल होंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा मंत्री सह विधायक दल नेता आलमगीर आलम, राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह समेत कई विधायक एवं नेता शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें













