प्रिंस खान के खौफ से कारोबारी घर में कैद

IDTV Indradhanush
4 Min Read

आश्वासन के बाद भी नहीं मिला  आर्म्स लाइसेंस

धनबाद। धनबाद में प्रिंस खान के गुर्गों का खौफ है। गैंग के गुर्गे रंगदारी मांग रहे हैं। गोलियां बरसा रहे हैं। पुलिस भले ही गैंग के दर्जनों गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा कर रही है, लेकिन अब तक अपराधियों का नेटवर्क ध्वस्त नहीं हुआ। तीन दिनों में प्रिंस खान के नाम पर दो कारोबारियों से लाखों रूपये की रंगदारी मांगी गई है।

खुलेआम मांगी जा रही रंगदारी

हालत यह है कि प्रिंस खान के गुर्गे अब खुलेआम रंगदारी मांग रहे हैं और गोलियां चला रहे हैं। पुलिस प्राथमिकी के अलावा अब तक कुछ नहीं कर सकी है। प्रिंस के गुर्गे निशाने पर लिए गए लोगों पर पैनी नजर रख रहे हैं। खौफ का आलम ये कि कारोबारी घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं। कहीं जाना होता है तो बिना किसी को बताए अचानक चल देते हैं। इस दौरान कार का शीशा तक नहीं खोलते।

कथित मेजर फैला रहा आतंक

प्रिंस खान के नाम पर धमकी देने वाला कथित मेजर यह भी कहने लगा है कि किस नंबर की गाड़ी से कारोबारी चल रहा, उसकी जानकारी में है। ताजा मामला तीन जनवरी का है। पुटकी श्रीनगर के रहने वाले होटल कारोबारी विकास कुमार उर्फ विक्की वर्मा को धमकाया गया। उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेजकर रंगदारी मांगने वाले मेजर ने चेतावनी देकर कहा है कि वह किस नंबर की गाड़ी से घूमता है। उसकी जानकारी में है। मैसेज में व्यवसायी की गाड़ी के नंबर भी लिख दिया है। इसके बाद से विक्की वर्मा एवं उन्हें जाननेवाले कई व्यवसायियों में खौफ है।

घर से बाहर निकलना हुआ बंद

विक्की जहां पहले खुलेआम घूमते थे, जब मन करता था, घर से बाहर निकलकर टहलते थे। अब घर के बाहर टहलने भी नहीं निकलते। कहीं जाना होता है, तो चार पहिया वाहन से अचानक निकलते हैं। इधर, इस घटना के दो दिन बाद ही जोड़ा फाटक के व्यवसायी मनीष अग्रवाल से 20 लाख रंगदारी की मांग की गई।

पुलिस पर नहीं रहा भरोसा

इस घटना ने व्यवसायियों को और भी कंपकंपा दिया। हाल के कुछ दिनों से प्रिंस खान गैंग के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। यही वजह है कि उसके गुर्गे फिर सिर उठा रहे हैं। कुछ पुराने व्यवसायी जो गैंग की धमकियों से परेशान हैं, अब शिकायत लेकर थाना नहीं जा रहे।  हालांकि, कुछ नए व्यवसायियों ने धमकी मिलने पर पुलिस से शिकायत की है।

हथियार मांग रहे व्यापारी

अपनी सुरक्षा खुद करने को हथियार मांग रहे कारोबारी प्रिंस खान गैंग की ओर से लगातार रंगदारी मांगे जाने व फायरिंग की घटनाओं से व्यापारी परेशान हैं। पुलिस पर से उनका विश्वास दरक रहा है। विधि व्यवस्था बिगड़ने से भड़के व्यापारियों ने कुछ दिन पहले आंदोलन किया था। तब पुलिस ने व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिया था।

आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

इच्छुक लोगों को हथियार का लाइसेंस भी देने की बात कही थी। ऐसे में कई व्यापारियों ने हथियार के लाइसेंस के लिए भी आवेदन दिए हैं। हालांकि चर्चा ये भी है कि उनके आवेदन पर अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें

जालियांवाला बाग से भी बड़ा कत्लेआम था ये

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं