Miss Grand India: बोकारो के ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया खिताब के फाइनल में [Priyanshu, daughter of an auto driver from Bokaro, is in the finals of the Miss Grand India title]

Ad3

Miss Grand India:

बोकारो। मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी मंजिल पाई जा सकती है। बोकारो जिले की एक बेटी इस बात को सच साबित कर रही है। ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु चौधरी अब मिस ग्रैंड इंडिया 2025 बनने के करीब पहुंच चुकी हैं। वह राजस्थान के जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

मेहनत और लगन से पाया मुकामः

प्रियांशु बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह स्थित सावित्री कॉलोनी की रहने वाली हैं। उनके पिता नरेश प्रसाद चौधरी पेशे से एक ऑटो चालक हैं। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद, प्रियांशु ने अपने मेहनत और लगन से फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।

जयपुर में 4 जुलाई से चल रही प्रतियोगिताः

प्रियांशु के पिता ने बताया कि प्रतियोगिता 4 जुलाई से जयपुर में शुरू हुई है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी बेटी इस बार मिस ग्रैंड इंडिया का खिताब जीतकर न केवल परिवार बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन करेगी। प्रियांशु 3 बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनकी छोटी बहन दीपांशु दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई कर चुकी हैं और अब रांची में योग प्रशिक्षक के रूप में काम कर रही हैं। सबसे छोटी बहन ज्ञानशु बारहवीं साइंस की छात्रा हैं। मिस इंडिया

झारखंड का जीत चुकी हैं खिताबः

प्रियांशु का यह पहला प्रयास नहीं है। इससे पहले उन्होंने 2024 में मिस इंडिया झारखंड का खिताब जीता था और 2025 में मिस यूनिवर्स झारखंड के टॉप 5 में जगह बनाई थी। इसके अलावा वह मिस स्पॉटलेस फेस ऑफ इंडिया और नॉर्थ ईस्ट आइकॉन ऑफ इंडिया की रनर-अप भी रह चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें

फेमिना मिस इंडिया झारखंड बनी रिया नंदनी को किया गया सम्मानित