Bokaro Steel Plant
बोकारो। Bokaro Steel Plant (BSL) ने पहली बार सफलतापूर्वक चेकरड स्टील प्लेट रोलिंग ऑपरेशन पूरा किया है, जिससे अब टिकाऊ, फिसलन-रोधी और उच्च घर्षण क्षमता वाली प्लेटें रेल कोच, प्लेटफार्म और निर्माण कार्यों में झारखंड में ही बनेंगी। यह उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत BSL के रणनीतिक विजन को दर्शाती है।
पहले ट्रायल में 1,250–1,500 मिमी चौड़ाई और 5–6 मिमी मोटाई वाली 12 चेकरड प्लेट्स को सफलतापूर्वक रोल किया गया। यह पहल छोटे रोलिंग मिलों और मिनी स्टील प्लांटों के दबदबे वाले बाजार में BSL को प्रवेश दिलाती है। चेकरड प्लेट की राष्ट्रीय मांग करीब 3.6 लाख टन वार्षिक है और BSL का लक्ष्य हर माह 30,000 टन उत्पादन करना है। आर्थिक दृष्टि से यह फायदेमंद साबित होगा क्योंकि चेकरड प्लेट प्रति टन सामान्य एचआर कॉइल की तुलना में लगभग 1,500 रुपये अधिक कमाई देती है।

