Bokaro Railway Station: बोकारो रेलवे स्टेशन के निर्माण पर यात्रियों की नाराज़गी, डिजाइन और गुणवत्ता पर उठे सवाल

Satish Mehta
1 Min Read

Bokaro Railway Station

बोकारो। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन का तेजी से आधुनिकीकरण किया जा रहा है, लेकिन अब यात्री और स्थानीय लोग इसके निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि रेलवे ने पहले जो आधुनिक और आकर्षक डिजाइन जारी किया था, मौजूदा निर्माण उससे बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। लगभग 60% काम पूरा हो चुका है, लेकिन इमारत प्रस्तावित डिजाइन जैसी नहीं दिख रही।

यात्रियों की नाराज़गी

यात्रियों ने निर्माण की गुणवत्ता पर भी नाराज़गी जताई है। कुछ लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान स्टेशन में पानी रिसने की समस्या सामने आई, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। यात्रियों का कहना है कि अगर डिजाइन बदला गया है, तो रेलवे को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि ऐसा क्यों किया गया। उनका आरोप है कि कागज़ पर शानदार डिजाइन दिखाकर जमीन पर कुछ और बनाना झारखंड के साथ न्याय नहीं है।

Share This Article