Bokaro police attack: बोकारो में थानेदार पर हमला, पूर्व मुखिया समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Anjali Kumari
2 Min Read

Bokaro police attack

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में चास थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व मुखिया शिवलाल केवट, लक्ष्मण केवट, रंजीत केवट और मंटू गोप शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने चास थाना प्रभारी प्रकाश मंडल और पुलिस बल पर पथराव व लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया

चास के डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुपुनकी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि फोरलेन से आश्रम जाने वाली सड़क पर कुछ लोग राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। जब थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आत्मरक्षा में थाना प्रभारी को अपनी पिस्टल निकालनी पड़ी। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर हालात काबू में आए। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं, पूर्व मुखिया शिवलाल केवट के पुत्र ने पिता को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Share This Article