JSSC CGL परीक्षा गड़बड़ी मामले मे भाजपा का जेएमएम पर हमला, कहा हेमंत चला रहे फ्रॉड सरकार [BJP attacks JMM in JSSC CGL exam irregularities, says Hemant is running fraud government]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि “इस सरकार के कारण देश की संप्रभुता खतरे में पड़ गई है” और यह भी कि “राज्य के युवाओं के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है।”

बाउरी ने माननीय उच्च न्यायालय के उस बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें अदालत ने इस सरकार को “फ्रॉड” करार दिया है।

भाजपा नेता ने कहा, “भाजपा ने हमेशा कहा है कि यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है।” उन्होंने CGL परीक्षा को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “बड़े-बड़े दावे करने के बावजूद, सरकार ने नौकरियों को बेचने का काम किया है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि “जिस किसी ने भी इस प्रक्रिया का विरोध किया, उसे स्थानीय प्रशासन के माध्यम से डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है।”

बाउरी ने बताया कि “इस सरकार ने परीक्षा के नाम पर पूरे राज्य का इंटरनेट बंद कर दिया है,” यह कहते हुए कि “उन्होंने रात 2 बजे से इंटरनेट बंद किया ताकि उनके लोग रात में ही प्रश्न पत्र बांट सकें।”

इसे भी पढ़ें

JSSC CGL Exam 2024: झारखंड सीजीएल परीक्षा की होगी जांच!, इधर आंसर की जारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं