हफीजुल हसन की शपथ को लेकर बीजेपी हमलावर, राज्यपाल से मिल कर जताया विरोध [BJP attacks Hafizul Hasan’s oath, meets Governor and expresses protest]

1 Min Read

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट मंत्री के रूप में सोमवार को शपथ लेने वाले हफीजुल हसन विवादों में घिर गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर अनुरोध किया कि हसन को फिर से मंत्री पद की शपथ दिलाई जाए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ज्ञापन पर न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

इसलिए हो रहा विरोध

दरअसल, शपथ ग्रहण शुरू होने से पहले झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने कुरान की आयत पढ़ी, जिस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है।

इतना ही नहीं, राष्ट्रगान के समय उनके कपड़े सही करने का वीडियो भी खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

असम के सीएम ने भी जताई आपत्ति

इस मामले पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखण्ड राज्य में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे।

इसे भी पढ़ें

मंत्री हाफिजुल हसन का वीडियो वायरल, शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के बीच की ये हरकत

Share This Article
Exit mobile version