धनबाद। बीजेपी नेत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन का मन बदलता दिख रहा है। सीता सोरेन ने राज्य में चल रही हेमंत सोरेन सरकार की तारीफ की है। गुरूवार को धनबाद के कतरास में एक शादी कार्यक्रम में भाग लेने आई सीता सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार के बारे में कहा कि वो बेहतर काम कर रही है।
सीता सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं सराहनीय है, वह हर क्षेत्र में कार्य कर रही है।
मंईयां सम्मान योजना लोकप्रियः
मीडिया ने जब उनसे ये पूछा कि चुनाव के समय झामुमो ने लोकलुभावन वादा किया था, सत्ता में आने पर पहले किये गये वायदों पर किस हद तक अमल किया जा रहा है। इस सवाल का जवाब देने से वो बचती नजर आई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना लोकप्रिय है, इसमें महिलाएं सबल हो रही हैं। कहा कि अभी तो मंईयां सम्मान योजना की शुरूआती दौर है, आगे अभी भी इससे बेहतर योजनाओं पर सरकार काम करेगी। सीता सोरेन के इस बयान से उनकी बीजेपी से मोहभंग और झामुमो की तरफ एक बार फिर झुकाव देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें












