RIMS birth certificate online
रांची। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए बार-बार अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी। रिम्स प्रबंधन जल्द ही नई डिजिटल प्रणाली लागू करने जा रहा है, जिसके तहत आवेदन करने के बाद प्रमाण पत्र सीधे आवेदक के ई-मेल पर भेजा जाएगा।
डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने बताया
रिम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने बताया, आवेदन के समय आवेदक से मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी ली जाएगी। प्रमाण पत्र तैयार होते ही इसे रिम्स के ई-सिग्नेचर के साथ ई-मेल पर भेज दिया जाएगा, जिससे इसकी वैधता बनी रहेगी।
इस नई व्यवस्था से न केवल समय और पैसे की बचत होगी, बल्कि अस्पताल परिसर में भीड़ भी कम होगी। बुजुर्गों, बीमारों और दूर-दराज से आने वाले लोगों को इससे सबसे अधिक लाभ मिलेगा। बता दें वर्तमान में रिम्स में लगभग 5,000 लंबित प्रमाण पत्र ऐसे पड़े हैं, जिन्हें बनवाने के बाद कोई लेने नहीं आया। डिजिटल प्रणाली के लागू होते ही यह बैकलॉग भी तेजी से निपट जाएगा।

