Birsa Munda:
रांची। झारखंड के आदिवासी समाज के महान नेता धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर रांची के कोकर स्थित उनके समाधि स्थल पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, CM हेमंत सोरेन और MLA कल्पना सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राज्यपाल और CM ने बिरसा मुंडा को आदिवासी समाज की आशा और संघर्ष का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन आदिवासी समुदाय के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए प्रेरणा देने वाला रहा है। इस मौके पर कई अधिकारी और नागरिक भी श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे।











