25 जुलाई को नक्सलियों का बिहार झारखंड बंद, पोस्टरबाजी कर फैलाई दहशत [Bihar Jharkhand bandh by Naxalites on 25th July, spread panic by spreading posters]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

चाईबासा। नक्सली नेता कामरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों के गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादियों ने 25 जुलाई को झारखंड बिहार बंद का ऐलान किया है।

साथ ही मारे गए नक्सलियों के विरोध में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा की है।

इसे लेकर नक्सलियों ने कराइकेला थाना क्षेत्र में बैनर और पोस्टरबाजी कर लोगों में खौफ का माहौल कायम कर दिय़ा है।

सोमवार देर रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के महाली साई और चौक समेत आस पास क्षेत्रों में विभिन्न जगह में बैनर और पोस्टर लगा दिये। इसके अलावा नक्सली बुकलेट भी छोड़ गए हैं।

इसकी जानकारी मिलते ही कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार अपने पुलिस दल के साथ गांव पहुंचे और बैनर व पोस्टर तथा बुकलेट को जब्त कर लिया।

इसे भी पढ़ें

हड़िया पी रहे युवक को नक्सलियों ने मार डाला, बाइक भी फूंकी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं