चतरा पुलिस की बड़ी सफलता, टीपीसी के 4 उग्रवादी गिरफ्तार

IDTV Indradhanush
1 Min Read

चतरा। चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने टीपीसी संगठन के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से हथियार एवं कारतूस भी बरामद किये है। एसपी विकास पांडेय ने आज सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।

विकास पांडेय ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था।

पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार टीपीसी संगठन के समर्थक कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में कोयला व्यवसाइयों, ठेकेदारों एवं विकास योजना से जुड़े लोगों को डरा धमकाकर लेवी और रंगदारी वसूलते थे।

बताया कि पूर्व के कई मामलों में भी पुलिस को इनकी तलाश थी। सभी गिरफ्तार उग्रवादियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

करोड़ों की ठगी करने वाला ठेकेदार संतोष मिश्रा गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं