Big attack in Jharkhand:
पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा और कोल्हान के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। सोमवार को सुरक्षाबलों ने 2000 से अधिक जवानों को भेजकर नक्सलियों के ठिकानों को घेरने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया। इस ऑपरेशन में जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, कोबरा, और झारखंड जगुआर की बटालियन भी शामिल थी।
Big attack in Jharkhand: 11 नक्सली बंकरों को किया ध्वस्त
मंगलवार को ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबुडेरा के जंगलों में 11 नक्सली बंकरों को ध्वस्त कर दिया, जिनका इस्तेमाल मिसिर बेसरा और उसके साथियों द्वारा किया जा रहा था। इन बंकरों से छह आइईडी (इम्प्रवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस) भी बरामद किए गए, जिन्हें तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया। इसके अलावा, टोंटो थाना के बकराबेरा के पास जंगली रास्ते से दो आइईडी भी बरामद हुए, जिनका वजन 4 से 15 किलो तक था।
Big attack in Jharkhand: अन्य सामग्री भी बरामद
सुरक्षाबलों ने इन बंकरों से प्रिंटर, कारतूस, बैटरी, लेथ मशीन, पाइप, तार सहित अन्य सामग्री भी बरामद की। ये बंकर और सामग्री मिसिर बेसरा, जो एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता हैं, और उनके साथियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी।
इस ऑपरेशन को 12 अप्रैल को सीआरपीएफ के एक जवान की वीरगति प्राप्त होने के बाद और तेज़ किया गया, ताकि नक्सलियों के खात्मे में तेजी लाई जा सके। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आइईडी से बचने के लिए विशेष सावधानियां बरती और ऑपरेशन को आगे बढ़ाया।
इसे भी पढ़ें
Naxalites: नक्सलियों पर नकेल कसेगी एसआइए, एनआइए की तर्ज पर करेगी काम