प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरुद्ध दिया विवादित बयान
रांची। एक ओर सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ चल ही रही थी कि सीएम का विरोध करने भीम सेना पहुंच गई। सीएम आवास के बाह शाम 4 बजे पहुंची भीम सेना में शामिल लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
उनका कहना था कि सीएम ने जितनी भी घोषणाएं की थी, वे पूरी नहीं की गई। भीम आर्मी के कार्यकर्ता बडी संख्या में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें शहदेव चौक के पास ही रोक दिया था।
हांथो में संविधान और भारत का झंडा लिये भीम आर्मी के कार्यकर्ता सीएम के दलित विरोधी होने का नारा लगा रहे थे। दरअसल वे अपनी 24 सूत्री मांगो को लेकर सीएम आवास घेराव करने पहुंचे थे।
भीम आर्मी के कार्यकर्ता सरकार से विधानसभा प्रांगण में डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने झारखण्ड सरकार से अनुसूचित जाति समुदाय के छात्रों को 100% छात्रावृति भुगतान किये जाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने हेमेंत सरकार से राज्य में मॉबलिंचिंग पर कानून बनाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर सरना धर्म कोड लागू करने में देरी करने का आरोप लगाया, और मांग की कि सरना धर्म कोड को जल्द से लागू किया जाए।
इसे भी पढ़ें
वापस लौटी CRPF, सीएम आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू

