बीजेपी के नाला विधानसभा प्रत्याशी के विरोध में सड़क पर उतरे बाटुल समर्थक [Batul supporters took to the streets to protest against BJP’s Nala assembly candidate.]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नाला। चर्चा है कि बीजेपी नाला विधानसभा सीट से माधव महतो को उम्मीदवार बना सकती है। महतो की उम्मीदवारी की सूचना जैसे ही नाला पहुंची, इसका विरोध होना शुरू हो गया है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल के समर्थक माधव महतो की उम्मीवारी की विरोध कर रहे हैं।

बाटुल के समर्थक सड़क पर उतर कर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

संताल की तीन सीटें तय करेंगी आदिवासी किसके साथ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं