बसंत सोरेन का दावा-परिवार में वापस लौटेंगी सीता सोरेन

IDTV Indradhanush
1 Min Read

दुमका। झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन का दावा है कि सीता सोरेन परिवार में वापस लौटेंगी।

उन्होंने सीता सोरेन के नामांकन के दिन ही इस चर्चा के हवा दे दी है। हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने कहा कि सीता सोरेन का मोदी परिवार से मोह भंग हो गया है।

बसंत सोरेन ने दावा किया कि मोदी परिवार से उनका भ्रम टूट गया है, वह वापस सोरेन परिवार में आना चाहती हैं। गुरुवार को दोनों की मुलाकात हुई थी। इसमें ही ये बातें हुईं।

बसंत सोरेन ते इस बयान के बाद अब चर्चा तेज है कि दुमका की राजनीति में बड़ा खेल हो सकता है।

सीता सोरेन ने भी कहा है कि पार्टी और परिवार अलग- अलग है। वह अपने परिवार को इतनी जल्दी नहीं छोड़ सकती।

बता दें कि आज ही सीता सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर दुमका सीट से नामांकन किया है। उनके नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें

आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल सस्पेंड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं