सूर्या हांसदा एनकाउंटर: पीड़ित परिवार से मिले बाबूलाल, सीबीआई जांच की मांग

Anjali Kumari
3 Min Read

Surya Hansda encounter:

गोड्डा। गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित डकैता गांव में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर राजनीतिक दलों का पीड़ित परिवार के प्रति समर्थन जताने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर दरअसल एक साजिशन हत्या है। अगर सरकार को लगता है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, तो उसे तत्काल सीबीआई जांच की मंजूरी देनी चाहिए।
मरांडी ने कहा, “अगर सीबीआई जांच से परहेज किया जाता है, तो यह साफ हो जाएगा कि सरकार इस पूरे घटनाक्रम में शामिल है।”

झामुमो सचिव की भूमिका पर उठाए सवालः

मरांडी ने आरोप लगाया कि सूर्या हांसदा लगातार खनन माफिया और अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। उन्होंने कई वीडियो क्लिप जारी किए थे, जिसमें बालू, गिट्टी और छर्री को अवैध रूप से दूसरे राज्यों में भेजे जाने का विरोध किया गया था। भाजपा नेता ने कहा कि इस मामले में झामुमो के प्रदेश सचिव की भूमिका संदिग्ध है।
मरांडी ने दावा किया कि 11 जून को गोड्डा में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ लोगों को राज्य छोड़ने की चेतावनी दी गई थी और यहां तक कहा गया था कि वरना एनकाउंटर हो जाएगा। इसके दो दिन बाद ही सूर्या हांसदा के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया और ठीक दो महीने बाद, 11 अगस्त को उनका एनकाउंटर कर दिया गया।

हेमंत सरकार में कुछ भी ठीक नहीं – मरांडी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है और बालू, गिट्टी, कोयला खुलेआम बाहर भेजा जा रहा है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर हैं। उन्होंने कहा, “इस सरकार में कुछ भी ठीक नहीं चल सकता। सूर्या हांसदा की मौत की सच्चाई तभी सामने आएगी जब सीबीआई जांच होगी।”

तूल पकड़ चुका है मामलाः

इस पूरे घटनाक्रम के बाद सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला न केवल गोड्डा बल्कि पूरे झारखंड में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। भाजपा जहां सीबीआई जांच की मांग पर अड़ी है, वहीं सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Surya Hansda: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने सीएस व डीजीपी को किया तलब


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं