Babulal Marandi:
रांची। झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधे तौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह घोटाला दिल्ली के शराब घोटाले से भी बड़ा है और अब इसकी पुष्टि ACB (Anti Corruption Bureau) भी कर चुकी है। मरांडी ने आरोप लगाया कि इस स्तर का आर्थिक भ्रष्टाचार केवल विभागीय अधिकारियों या प्लेसमेंट एजेंसियों तक सीमित नहीं हो सकता।
Babulal Marandi: बाबूलाल ने उठाया सवाल
उन्होंने सवाल उठाया कि जिन छत्तीसगढ़ की कंपनियों को झारखंड में शराब कारोबार सौंपा गया, उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को आर्थिक लाभ कैसे पहुंचाया गया, इसकी जांच जरूरी है। बाबूलाल मरांडी ने ACB से आग्रह किया कि वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन करे, उनका पक्ष जाने और इस घोटाले में उनकी भूमिका की बिना किसी राजनीतिक दबाव के निष्पक्ष जांच करे। उन्होंने यह भी दोहराया कि यह भ्रष्टाचार राज्य की जनता के साथ धोखा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि ACB मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर पूछताछ करती है या नहीं और जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें
Babulal Marandi: आदिवासी भुईहरी जमीन की प्रकृति बदलकर बेचे जाने पर बाबूलाल गंभीर, कही ये बात