Assessment Exam:
रांची। राज्य के 1.20 लाख सरकारी शिक्षकों का टीचर नीड असेसमेंट होगा। 18 से 20 नवंबर तक यह मूल्यांकन होगा। टीएनए का यह दूसरा चरण है। इसके पहले हुए टीएनए में 1.10 लाख शिक्षकों ने भाग लिया था। इसमें मात्र 2500 शिक्षकों को 60 प्रतिशत से अधिक नंबर मिल पाए थे।
4000 शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करायाः
टीएनए -2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। राज्य के करीब चार हजार शिक्षकों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनकी पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। जिन जिलों के शिक्षकों का नहीं हुआ है, वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को इसके लिए दोषी माना जाएगा। टीचर नीड असेसमेंट की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।
60 प्रश्नों के देने होंगे जवाबः
शिक्षकों को 60 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। इसके लिए उन्हें दो घंटे का समय मिलेगा। झारखंड शिक्षा परियोजना ने इन शिक्षकों को सूचित करते हुए कहा है कि जिन शिक्षकों के मोबाइल से ऐप अन-इंस्टॉल हो गया है, या जो नए शिक्षक नियुक्त हुए हैं, या फिर जिनका तबादला दूसरे जिले में हुआ है, उन्होंने दोबारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। मूल्यांकन के बाद शिक्षकों की कमियों की गणना होगी। फिर, उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
CBSE 10th-12th exams: CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से, डेटशीट जारी, टाइमटेबल करें डाउनलोड
इसे भी पढ़े:
- Drug bust in Ranchi: रांची पुलिस का ड्रग और शराब तस्करी पर बड़ा हमला, 25 लाख का माल जब्त
- Jharkhand government: झारखंड सरकार दे रही है निःशुल्क आवासीय कोचिंग, 19 नवंबर तक करें आवेदन
- Ranchi job fair 2025: 12 नवंबर को रांची में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला, 8वीं से B.Tech तक योग्य अभ्यर्थियों के लिए अवसर



