सोशल मीडिया पेज ‘Ranchi Chaupal’ पर केस दर्ज करने के लिए आवेदन [Application to register case on social media page Ranchi Chaupal ]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

BJP पर मेटा प्लेटफॉर्म के जरिये दुष्प्रचार का आरोप

आदेश और नियम की हो रही अनदेखीः

रांचीसोशल मीडिया के जरिए समाज में गलत संदेश प्रसारित करने, धार्मिक उन्माद फैलाने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि को धूमिल करने वाले सोशल मीडिया पेज रांची चौपाल के ख़िलाफ प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी आवेदन गोंदा थाना में हेमलाल कुमार मेहता और रातू थाना में धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा दिया गया है।

आवेदन में कहा गया है कि Ranchi Chaupal”, जो विशेष रूप से झारखंड के समाज, हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री झारखंड), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और झामुमो के उम्मीदवारों के खिलाफ सामाजिक रूप से अन्याय पूर्ण और विशिष्ट धूर्वीकरण अभियान चला रहा है।

इन अनैतिक अभियानों का उद्देश्य धूर्वीकरण और अशांति फैलाकर झारखंड के समाज और मतदाताओं को गुमराह करना, झामुमो एवं झामुमो के नेताओं की छवि धूमिल करना और चुनावी प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करना है। उक्त आवेदनों को रिसीव कर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

आदेश और नियम की हो रही अनदेखीः

आवेदन में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, सभी राजनीतिक विज्ञापनों को चुनाव आयोग द्वारा वेरिफाइड किया जाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सभी प्रत्याशी के लिए चुनाव में किए जाने वाले खर्च की एक सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही, छाया विज्ञापनदाताओं का
जिनका राजनीतिक दलों से सीधे या परोक्ष रूप से संबंध है, इसमें दखल निषेध है। बावजूद इसके इन नियमों की अवहेलना की जा रही है। यह अवहेलना और कोई नहीं भाजपा जैसी राजनीतिक दल बड़े आराम से कर रहा है। इसके लिए मेटा प्लेटफार्म का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड आदिवासियों का है,और एक आदिवासी ही राज करेगा – हेमंत सोरेन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं