Transporting route in Hazaribagh
हजारीबाग। हजारीबाग जिले के केरेडारी क्षेत्र में कोयला परिवहन के एक प्रमुख ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर अज्ञात लोगों द्वारा रातों-रात करीब पांच फीट ऊंची चाहरदीवारी खड़ी कर दिए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। दीवार बनाए जाने के कारण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई, जिससे इस मार्ग पर यातायात कई घंटों से ठप है। मार्ग बंद होने के चलते कोयला लोड हाइवा वाहनों की सैकड़ों मीटर लंबी कतार लग गई है। भारी मात्रा में कोयला लेकर खड़े ये वाहन मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे खनन और कोयला परिवहन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह बंद
बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को नए साल की छुट्टी के कारण कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह बंद था। 2 जनवरी की सुबह जब परिवहन दोबारा शुरू हुआ, तब वाहन चालकों ने देखा कि मुख्य ट्रांसपोर्टिंग सड़क के बीचों-बीच ईंट और सीमेंट से बनी एक मजबूत दीवार खड़ी कर दी गई है, जिसने मार्ग को दोनों ओर से बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्टरों का मानना है कि अज्ञात लोगों ने नए साल की छुट्टी का फायदा उठाते हुए रात के अंधेरे में सुनियोजित तरीके से यह निर्माण कराया है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्टरों ने प्रशासन से तत्काल मार्ग खाली कराने और अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

