Missing Ansh-Anshika
रांची। लापता बच्चों अंश और अंशिका की सकुशल बरामदगी के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने राहत और खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर रांची पुलिस और झारखंड पुलिस की कार्यकुशलता की सराहना की और बच्चों के परिजनों को शुभकामनाएं दीं।
व्यक्तिगत रूप से परेशान थे सीएम
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो मासूम जिंदगियां आजाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी परेशान किया। शुरुआती दिनों में जांच को सफलता नहीं मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने धैर्य और सूझबूझ के साथ दूसरे राज्य में हुई इसी तरह की घटनाओं के तार जोड़ते हुए अपराधियों तक पहुंच बनाई और बच्चों को सुरक्षित मुक्त कराया। मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई को सराहनीय बताया।
ऐसी सभी घटनाओं की जांच होगी
हेमंत सोरेन ने साफ किया कि जांच यहीं समाप्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के भीतर और राज्य से बाहर घटित ऐसी घटनाओं की गहन जांच की जाएगी और अपहरण से जुड़े अपराधी गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसकी कमर तोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह के अपराधों के प्रति किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
बच्चों के परिजनों को सहयोग का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने रांची पुलिस और झारखंड पुलिस की पूरी टीम को तत्परता और पेशेवर तरीके से काम करने के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने अंश और अंशिका के परिवार के प्रति संवेदना और शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है।
परिजनों सरकार और पुलिस का जताया आभार
बच्चों की सकुशल बरामदगी से पूरे इलाके में राहत का माहौल है। परिजनों ने भी पुलिस और प्रशासन के प्रति आभार जताया है। यह मामला राज्य में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सतर्कता और मजबूत कार्रवाई की जरूरत को बल देता है।

