Municipal elections in Jharkhand: एसआईआर के बावजूद झारखंड में नगर निकाय चुनाव तय, निर्वाचन आयोग ने दिए सख्त निर्देश

Anjali Kumari
2 Min Read

Municipal elections in Jharkhand

रांची। झारखंड में मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के बावजूद नगर निकाय चुनाव कराए जाएंगे। इसे लेकर गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में गृह सचिव, डीजीपी, नगर विकास सचिव सहित सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में चुनाव से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

रिपोर्ट नहीं भेजने पर नाराजगी

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कुछ जिलों द्वारा अब तक आवश्यक रिपोर्ट नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जताई। विशेष रूप से गोड्डा, दुमका और सरायकेला-खरसावां जिलों से मतपेटिकाओं की आवश्यकता, उपलब्धता और मरम्मत से संबंधित रिपोर्ट के अभाव पर असंतोष व्यक्त करते हुए जल्द रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया।

व्यय राशि और सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश

बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग को निर्देश दिया गया कि चुनाव के लिए आवश्यक व्यय राशि का आकलन कर जिलों से मांग सुनिश्चित की जाए। साथ ही मतदान केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की आवश्यकता और उपलब्धता का आकलन कर पर्याप्त बलों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

एसआईआर का चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने स्पष्ट किया कि एसआईआर का नगर निकाय चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

निर्वाचनकर्मियों का प्रशिक्षण और आरक्षण

नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचनकर्मियों, निर्वाची पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों और अन्य कर्मियों का प्रशिक्षण इसी माह पूरा कर लिया जाएगा। चुनाव की घोषणा से पहले प्रशिक्षण कार्य संपन्न होगा। वहीं मेयर और अध्यक्ष पद के आरक्षण को जल्द अंतिम रूप देकर सार्वजनिक किया जाएगा।

मार्च में चुनाव की संभावना

राज्य के 48 नगर निकायों में चुनाव कराने की तैयारियों से यह संकेत मिल रहा है कि यदि कोई तकनीकी बाधा नहीं आई, तो नगर निकाय चुनाव मार्च से पहले संपन्न करा लिए जाएंगे।

Share This Article