रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने लैंड स्कैम के संदेही गुनहगार अमित अग्रवाल को बुधवार को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने अमित अग्रवाल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
अमित अग्रवाल पर सेना की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री करने का आरोप है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अभी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। इससे पहले रांची पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने उसे बेल देने से इनकार कर दिया था।
जिसके बाद अमित अग्रवाल ने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। यहां याद दिला दें कि बरियातू में सेना की 4.55 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े और उससे जुड़ी मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को सात जून 2023 को गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़ें
लैंड स्कैम के आरोपी अमित अग्रवाल को हाईकोर्ट से नहीं मिली बेल