5 किश्तों में पौने तीन करोड़ वापस करेंगी अमीषा पटेल

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कोर्ट में आज फिर देनी है हाजिरी

रांची। फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में पैसा वापस करने को तैयार हो गई हैं।

उन्होंने शिकायतकर्ता अजय सिंह को पांच किस्तो में 2.75 करोड़ रुपये वापस करने की बात कही है।

बावजूद इसके न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की कोर्ट ने गुरुवार 7 मार्च को अभिनेत्री अमीषा पटेल को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है।

बुधवार को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। यह जानकारी अभिनेत्री के अधिवक्ता जयप्रकाश ने कोर्ट को दी।

इसके बाद कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को कोर्ट के समक्ष शरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि 7 मार्च को वे हाजिर हों, ताकि समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जा सके।

सुनवाई के दौरान इस पर अभिनेत्री के अधिवक्ता ने अदालत से 13 मार्च को अगली सुनवाई रखने की मांग की। जिसका विरोध शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने की।

कोर्ट में उनकी हाजिरी कितने बजे लगेगी इसका समय निर्धारित नहीं है।

इसे भी पढ़ें 

7 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएं:

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं