Deoghar road accident:
देवघर। देवघर में हुए सड़क हादसे में आलोक कुमार की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता राहुल चंद्रवंशी, उसके भाई, भतीजे और कुछ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह घटना 9 दिसंबर की रात करीब 10:45 बजे मॉडर्न पब्लिक स्कूल के पास हुई, जहां आलोक कुमार स्कूल का दरवाज़ा खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार (JH15M3310) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। FIR संख्या 547/2025 नगर थाना में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 281, धारा 103 और धारा 61(1)(b) के तहत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

