झारखंड टेंडर कमीशन घोटाला: सुप्रीम कोर्ट में आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर जल्द होगी सुनवाई

1 Min Read

Jharkhand Tender Commission Scam:

रांची। झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम, जो टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद हैं, ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। आलमगीर आलम पर करोड़ों रुपये के टेंडर घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं।उन्होंने 15 मई 2022 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान उनके निजी सचिव संजीव कुमार लाल और नौकर जहांगीर आलम के पास से करीब 32.30 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे, जो कथित रूप से टेंडर प्रबंधन में भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

जमानत याचिका की खारिज

इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद आलमगीर आलम ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उनकी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई हो सकती है।राजनीतिक गलियारों में इस घोटाले को लेकर चर्चा तेज है और सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें

Alamgir Alam: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई बेल की याचिका

Share This Article
Exit mobile version