Maiya Samman Yojana
पलामू । पलामू के बाद अब रांची जिले में भी मंईयां सम्मान योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है। बता दें जिले के कुल 3,91,578 लाभुक महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर होते ही ATM और बैंक खातों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिली। आपको बता दें यह भुगतान दिसंबर माह की राशि के रूप में किया गया। इसके तहत हर पात्र महिला को 2,500 राशि दिए गए हैं। इस एक बार भुगतान के जरिए जिले में कुल 97 करोड़ 89 लाख 45 हजार रुपये वितरित किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को एक साथ आर्थिक मदद मिलने से योजना का असर जिलेभर में साफ नजर आ रहा है।
प्रशासन ने साफ़ किया
प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि सभी पात्र महिलाओं के आधार से जुड़े बैंक खातों में ही राशि भेजी गई है, ताकि किसी तरह की तकनीकी दिक्कत न हो। पूरी भुगतान प्रक्रिया डिजिटल और सुरक्षित रही, जिससे लाभुकों को किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़े।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा
इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि नया साल महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का संदेश लेकर आया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि मंईयां सम्मान योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर, पारदर्शी तरीके से और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।
विभागीय गाइडलाइन के अनुसार भेजी गई राशि
विभाग की गाइडलाइन और तय मापदंडों के आधार पर ही 17वीं किस्त जारी की गई है। इसके लिए आधार बेस्ड सिंगल बैंक खाता होना अनिवार्य है। साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। लाभुक का आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना जरूरी है और आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारियां सही होनी चाहिए। किसी भी तरह की त्रुटि होने पर भुगतान अटक सकता है।

