Afreen Ruksar: आफरीन रूकसार बनीं डी.फार्मा की झारखंड टॉपर [Afreen Ruksar became Jharkhand topper in D. Pharma]

2 Min Read

Afreen Ruksar:

रांची। झारखंड में 2022-25 सत्र के डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharm) का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया। इसी के साथ 2021-23 सत्र के विद्यार्थियों के लिए मार्कशीट भी जारी की गई। इस परीक्षा में सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर गांव की आफरीन रूकसार ने राज्यभर में टॉप किया है। आफरीन ने धन्वंतरि कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ओरमांझी, राँची से डी. फार्म की पढ़ाई पूरी की है और परीक्षा में कुल 1100 अंकों में से 811 अंक प्राप्त कर झारखंड स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया।

Afreen Ruksar: शिक्षा और साहित्य दोनों में अव्वलः

आफरीन की शिक्षा यात्रा ठेठईटांगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शुरू हुई। बाद में उन्होंने उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, जामपानी से मैट्रिक की परीक्षा दी, जिसमें वह अपने स्कूल की दूसरी टॉपर बनीं और प्रतिभा सम्मान से नवाजी गईं। इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने सेंट मेरीज इंटर कॉलेज, सामटोली से विज्ञान संकाय में पूरी की, जबकि स्नातक की डिग्री संत जेवियर्स कॉलेज, सिमडेगा से अंग्रेज़ी साहित्य में प्राप्त की।

Afreen Ruksar:

पढ़ाई के साथ-साथ आफरीन लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। अब तक वह 5 व्यक्तिगत पुस्तकें और 500 से अधिक एंथोलॉजी (साझा संकलन) किताबें प्रकाशित करवा चुकी हैं। उन्हें दिल्ली की एक संस्था द्वारा इंडियन नोबेल अवार्ड, और रांची यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. कामिनी कुमार द्वारा “बेस्ट राइटर अवार्ड” से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें

JPSC Mains exam: जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, कार्यालय घेरा

Share This Article
Exit mobile version