Illegal coal mining: रामगढ़ में अवैध कोयला खनन रोकने प्रशासन की जबरदस्त कार्रवाई, तीन जगहों पर छापेमारी

Anjali Kumari
2 Min Read

Illegal coal mining:

रामगढ़। अवैध कोयला खनन को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एक साथ तीन स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। बीती रात गिद्दी थाना व बड़कागांव थाना सीमावर्ती क्षेत्र के गालोबार सहित अन्य दो जगहों पर प्रशासन की टीम ने रेड मारी। इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया।

जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों

जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में खनन विभाग, परिवहन विभाग, एमवीआई, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी व जवान शामिल थे। गिद्दी थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हालांकि इस दौरान कोई अवैध सामग्री बरामद नहीं हुई, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई से अवैध खनन के तस्करों में भय व्याप्त है।

प्रशासन की मौजूदगी

प्रशासन की मौजूदगी से पहले अवैध खनन स्थलों पर सन्नाटा पसरा था, लेकिन छापेमारी के बाद तस्करों में हलचल देखी गई। छापेमारी अभियान में हजारीबाग एसडीओ, विष्णुगढ़ एसडीपीओ, थाना प्रभारी समेत कई अन्य अधिकारी सक्रिय रहे।

यह कार्रवाई जिला प्रशासन की अवैध खनन के खिलाफ निरंतर जारी अभियान का हिस्सा है, जिसका मकसद खनन नियमों का उल्लंघन रोकना और संसाधनों का दुरुपयोग कम करना है। आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

इसे भी पढ़ें

खनन विभाग ने भोजुडीह में जब्त किया 7000 टन कोयला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं