Ghatshila by-election: घाटशिला उपचुनाव से पहले प्रशासन सख्त, 9 से 11 नवंबर तक रहेगा ड्राई डे

Anjali Kumari
2 Min Read

Ghatshila by-election:

जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। 9 नवंबर से 11 नवंबर तक पूरे घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया गया है। इस अवधि में क्षेत्र में शराब की बिक्री, वितरण और सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

नियम के अनुसार

यह आदेश उत्पाद अधिनियम और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135(ग) के तहत जारी किया गया है। नियम के अनुसार, 9 नवंबर अपराह्न 5 बजे से लेकर 11 नवंबर अपराह्न 5 बजे तक किसी भी होटल, दुकान, रेस्त्रां या निजी स्थान पर मादक पदार्थों की बिक्री या सेवन नहीं किया जा सकेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर छह महीने तक की सजा, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। इस दौरान जब्त की गई शराब को प्रशासन द्वारा नष्ट किया जाएगा।

सीमाओं पर सख्त निगरानी

चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने झारखंड-ओड़िशा और झारखंड-पश्चिम बंगाल की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर उत्पाद विभाग की विशेष जांच टीमें तैनात की हैं। चेकपोस्टों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तीन पालियों में 24×7 गहन जांच कर रहे हैं।वाहनों की तलाशी अभियान के दौरान अवैध शराब, नकदी, ड्रग्स और उपहार सामग्री के परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके।

प्रशासन ने आम नागरिकों से यह की अपील

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। इससे घाटशिला में होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें

Ghatshila by-election 2025: CM हेमंत सोरेन के साथ सोमेश सोरेन ने दाखिल किया नामांकन


Share This Article