दुनिया के अमीरों की सूची में 33वें स्थान पर लुढ़के अडानी

1 Min Read

12 लाख करोड़ रुपये घटा मार्केट कैप

नई दिल्ली : हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडानी साम्राज्य की चूलें हिला दी हैं। नतीजा ये है कि गौतम अडानी वैश्विक अमीरों की सूची में 33वें नंबर पर पहुंच गये हैं।फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनेयर्स की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी रईसों की लिस्ट में 33वें नंबर पर पहुंच गये हैं।

जबकि एक महीने पहले वे तीसरे नंबर पर थे। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडानी की संपत्ति 35.3 अरब डॉलर रह गयी है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर लगभग 82 प्रतिशत तक घट गया है।

अडानी समूह के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट देखी जा रही है और महीने भर में अडानी समूह की सभी कंपनियों का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये घट गया है। इस वजह से अमीरों की सूची में गौतम अडानी लगातार लुढ़कते जा रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version