Action on bad results: खराब रिजल्ट पर एक्शन, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 19 प्राचार्यों को शोकॉज [Action on poor results, show cause notice to 19 principals of CM School of Excellence]

1 Min Read

Action on bad results:

रांची। झारखंड के 19 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 10वीं की सीबीएसई परीक्षा के निराशाजनक परिणाम को लेकर प्राचार्यों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को कारण शो कॉज जारी किया गया है। इन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 19.64 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रहा, जो कि 60 प्रतिशत से कम है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने निर्देश दिया है कि संबंधित प्रधानाध्यापक एक सप्ताह के भीतर DEO के माध्यम से स्पष्टीकरण दें कि क्यों न उनके खिलाफ झारखंड सरकारी सेवक नियमावली के तहत विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।

Action on bad results:

निदेशक ने यह भी कहा कि स्कूलों को बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, इसके बावजूद अपेक्षित परिणाम नहीं आ सके। इससे यह स्पष्ट होता है कि स्कूलों में विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन सही ढंग से नहीं हुआ और शिक्षकों की ओर से पढ़ाई को लेकर विशेष प्रयास नहीं किए गए। इसे लापरवाही और कार्य के प्रति उदासीनता माना जा रहा है, जो राज्य सरकार की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरता।

इसे भी पढ़ें

कल्पना सोरेन ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बच्चों की लगाई क्लास

Share This Article
Exit mobile version