भतीजा बता बच्चे का किया अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

IDTV Indradhanush
1 Min Read

गुमला: जिले के मुरली बगीचा निवासी समीर बाखला का 5 वर्षीय पुत्र सालमोन बाखला को एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया।

इसकी शिकायत गुमला थाना में की गई। जिसके बाद से पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुमला शहर के डीएसपी रोड स्थित भोला वेल्डिंग दुकान में सालमोन अपनी मां से बिछड़ कर बैठा था।

तभी बुकु भुइयां नामक आदमी जो कि रोड भोला वेल्डिंग दुकान में काम करता था। उसने बच्चे को अपना भतीजा बताकर दुकान उठा ले गया और बाद में उसे कहीं खो दिया।

वहीं बच्चे के नहीं मिलने पर उसकी मां ने गुमला थाना में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बुकु भुइयां को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें

SBI ने वैल्यूएशन में टाटा और अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं