लोहरदगा में हादसा, 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत [Accident in Lohardaga, 3 children died due to drowning in water]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

लोहरदगा। दुखद खबर झारखंड के लोहरदगा जिले से आई है, जहां नहाने के दौरान 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। घटना के बाद से सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम एकागुड़ी में मातम है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन बच्चे गांव में स्थित तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान तालाब में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल सेन्हा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये शव

इस बीच सेन्हा थाना पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे घर से खेलने गए थे, तभी पास के तालाब में नहाने लगे। इसी दौरान गहरे तालाब डूबने से तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक बच्चों की पहचान एकागुड़ी निवासी धंसराज उरांव के 6 वर्षीय पुत्र प्रेम उरांव,शंकर उरांव के 5 वर्षीय पुत्री प्रीतुष उरांव और विजय उरांव के पुत्र हिमांशु उरांव के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि बच्चे गांव के पास ही खेल रहे थे। इसी दौरान तीनों बच्चे तालाब में नहाने चले गए और नहाने के क्रम में बच्चे डूबने लगे, तभी कुछ बच्चों ने गांव जाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को तालाब से निकाल कर इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लोहरदगा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें 

लोहरदगा में तालाब में डूबने से तीन बच्चों मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं