Aayushi Mukherjee: झारखंड की आयुषी मुखर्जी ने नीट-पीजी में किया कमाल, मिला देश में 116वां स्थान

2 Min Read

Aayushi Mukherjee:

रांची। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेंस (NBEMS) ने नीट-पीजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार झारखंड के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें देवघर की आयुषी मुखर्जी ने देशभर में 116वां रैंक हासिल कर राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।

नीट-पीजी परीक्षा

नीट-पीजी परीक्षा में इस बार जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए कटऑफ स्कोर 276 अंक (50 परसेंटाइल) और एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी के लिए 235 अंक (40 परसेंटाइल) तय किया गया है। इस परीक्षा के जरिए मेडिकल छात्रों का पोस्ट ग्रेजुएट दाखिला होता है, जो चिकित्सा क्षेत्र में उनकी आगे की पढ़ाई के लिए बेहद अहम होता है।

आयुषी मुखर्जी का शानदार प्रदर्शन

आयुषी मुखर्जी के शानदार प्रदर्शन से पूरे झारखंड में खुशी का माहौल है। रिजल्ट के अनुसार, अभ्यर्थी 29 अगस्त से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह सफलता प्रदेश के मेडिकल छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है और आने वाले दिनों में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।झारखंड के छात्रों ने नीट-पीजी 2025 में देशभर में अच्छी छाप छोड़ी है, जो राज्य की मेडिकल शिक्षा के स्तर को भी दर्शाता है। आगामी काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रियाओं में ये छात्र अपनी अच्छी रैंक के आधार पर उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे।

इसे भी पढ़ें

नीट-पीजी परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में 185 केंद्रों पर होगी

Share This Article
Exit mobile version