जामताड़ा में छठ घाट पर तालाब में नहाने गया युवक डूबा [A young man who went to take bath in the pond at Chhath Ghat in Jamtara drowned.]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

जामताड़ा। जामताड़ा जिले के मिहिजाम के कनगोई छठ तालाब में नहाने के दोरान एक 18 वर्षीय युवक डूब गया है। घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है। युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने तालाब में उतरा था। इसी दौरान वह डूब गया।

घटना की खबर मिलते ही छठ घाट पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद कई लोगों ने युवक को तालाब में ढूंढने की कोशिश की। लेकिन युवक का कोई अता पता नहीं चल सका।

गोताखोर तलाश रहे शवः

थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया की मौके पर पुलिस बल तैनात किये गए है। गोता खोरों की मदद से तालाब में युवक की तलाश की जा रही है।

अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में असुविधा हो रही है। युवक कानगोई भोला यादव रोड का निवासी बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

छठ के दौरान आहर में डूबने से तीन बच्चियों की गई जान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं