Ramgarh road accident
रामगढ़। रामगढ़ जिले के बाजार टांड़ स्थित साईं मार्बल के पास बुधवार सुबह एक एक दर्दनाक हादसा हुआ। परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गयी। बता दें हादसा उस समय हुआ, जब एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।
छात्रा की पहचान
छात्रा की पहचान कोठार निवासी 20 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप में हुई है, जो संजय ठाकुर की पुत्री थी। नेहा कुमारी जीएम कॉलेज भुरकुंडा में परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी और टेंपो से भुरकुंडा जा रही थी। बाजार टांड़ के पास अचानक टेंपो पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद टेंपो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अस्पताल से वापस दुर्घटनास्थल बाजार टांड़ ले आए। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया गया। सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। सड़क जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। मामले को लेकर प्रशासन परिजनों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है।

