जामताड़ा, एजेंसियां। जामताड़ा जिले के दुलदुलय भाया चितरा रोड के चितरा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दुखद घटना घटित हुई। घोषी स्कूल के पास साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दिलीप मंडल (38 वर्ष) के रूप में हुई, जो विद्यासागर थाना क्षेत्र के ताराबहाल पंचायत के शिमला गांव के निवासी थे।
ग्रामीणों का विरोध
मृतक दिलीप मंडल गरीब परिवार से थे और उनके छोटे बच्चे भी हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद चितरा थाना प्रभारी, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और करमाटांड थाना प्रशासन मौके पर पहुंचे।
उन्होंने मृतक के परिवार से बातचीत की और उचित मुआवजा एवं सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने अपना विरोध समाप्त किया।
इसे भी पढ़ें
हाईवे पर दो ट्रकों की सीधी टक्कर में लगी आग, दोनों चालकों की जलकर मौत












