सीधा सड़क से तालाब में जा गिरा
रांची। झारखंड में कोहरा के कारण अक्सर एक्सीडेंट की खबरें आती रहती है। ऐसा ही एक घटना गिरिडीह के जमुआ से आ रही है, जहां कोहरे के कारण एक मालवाहक पिकअप वैन तालाब में पलट गई।
अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। ये दुर्घटना चतरो (पथराटांड़)-बेंगाबाद सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी स्थित सरयू अहरी में हुई।
पिकअप वैन के चालक राहुल प्रसाद ने घटना को लेकर बताया कि वे कोलकाता से फूलगोभी लेकर लखीसराय जा रहे थे। रात में कोहरा अधिक था। दूसरे वाहन ने चकमा दे दिया जिस वजह से पिकअप वैन का संतुलन बिगड़ गया। जिससे उसकी गाड़ी सड़क किनारे स्थित तालाब में पलट गई।
हालांकि इस दौरान वह तालाब के पानी में कूदने में कामयाब रहा इस वजह से उसकी जान बच गई। हादसे के बाद हाइड्रा मशीन लगाकर पिकअप वैन को पानी से बाहर निकाला गया।
इसे भी पढ़ें
झारखंड से लौट रही बारात हादसे की शिकार, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत