डॉ रमेश शरण के आलेखों का संकलन कर प्रकाशित की जाएगी पुस्तक [A book will be published by compiling the articles of Dr. Ramesh Sharan]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

शिक्षाविदों ने प्रख्यात अर्थशास्त्री को अर्पित की श्रद्धांजलि

रांची। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और बेमिसाल शिक्षक डॉ रमेश शरण की याद में स्टुडेंट सर्किल कोचिंग सेंटर में श्रद्धांजली सभा का आयोजन हुआ।

सभा में डॉ रमेश शरण से कई शिष्य मौजूद रहे। सभी ने डॉ रमेश शरण को याद कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पण किये।

डॉ रमेश के शिष्य रहे केओ कॉलेज गुमला के अर्थशास्त्र विभाग के एचओडी डा दिलीप कुमार ने कहा कि डॉ रमेश केवल अर्थशास्त्री नहीं थे, बल्कि वे समाजशास्त्री भी थे। जितनी अच्छी पकड़ वे अर्थशास्त्र पर रखते थे, उतने ही वे समाजिक मुद्दों के भी जानकार थे।

वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर मुरलीधर ने कहा कि डॉ रमेश जितने ज्यादा विद्वान थे, उतना ही सरल उनका व्यक्तित्व था। डॉ रमेश शरण के ही शिष्य रहे जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल ने कहा कि डॉ रमेश का यूं चले जाना राज्य और देश के लिये बड़ी क्षति है।

उन्होंने कहा कि अपने अंतिम समय में डॉक्टर रमेश एक किताब लिख रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश किताब पूरी होने से पहले ही उनका निधन हो गया। अरविंद कुमार ने बताया कि इस अधूरे किताब को पूरा करने का जिम्मा उन्हें मिला है।

उन्होंने सभा में आए लोगों से आग्रह किया कि उनके पास डॉ रमेश शरण से जुड़ा कोई भी दस्तावेज है तो वे उनसे अवश्य संपर्क करें।

मौके पर निर्णय लिया गया कि डॉ रमेश शरण के आलेखों का संकलन कर इसे पुस्तक का रूप दिया जायेगा। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और विनोबा भावे विवि के पूर्व वीसी डॉ रमेश शरण का निधन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं