स्टॉक में 802 बोतलें कम मिली, स्टाफ ने बताया चूहे पी गये [802 bottles were found missing from stock, staff said rats had drunk them]

Anjali Kumari
2 Min Read

Liquor audit:

रांची। झारखंड में शराब दुकानों की ऑडिट के दौरान कई चौंकाऊ खुलासे हो रहे हैं। नया खुलासा यह है कि झारखंड के चूहे शराब पीते हैं। भले ही कोई इस पर यकीन ना करे, लेकिन शराब दुकान संचालकों का दावा है कि चूहे शराब पी रहे हैं।

Liquor audit:802 बोतल शराब पी गये चूहेः

दरअसल धनबाद बलियापुर और प्रधानखंता की शराब की दुकानों में 802 बोतल शराब स्टॉक से कम मिलीं। कुछ खाली बोतलें मिलीं, जिनके ढक्कन कुतरे हुए थे। जब पूछा गया तो दुकान संचालक ने कहा कि शराब चूहे गटक गये हैं। पर विभाग को यकीन नहीं हुआ पूछा- आखिर चूहा इतनी बड़ी बोतल कैसे मुंह में लगाकर पी सकता है, तो संचालक ने कहा कि जनाब चूहे मुंह से नहीं बल्कि पूछ को बोतल में डुबाकर फिर उसे चाट चाटकर पीते हैं।

Liquor audit:टूटी बोतल का आरोप भी चूहों परः

जब टूटी बोतल देखी गई तो इसका भी आरोप चूहों पर लगा। संचालक ने कहा कि शराब पीने की होड़ में चूहों ने बोतल तोड़ दिया। बता दें कि अब तक झारखंड में शराब की बिक्री उत्पाद विभाग के अधीन हो रही थी। इसके लिए प्लेसमेंट एजेंसियों को नियुक्त किया गया था। उत्पाद विभाग की ओर से शराब दुकान संचालन के लिए नियुक्त किए गये कर्मचारी भी प्लेसमेंट एजेंसी के अधीन काम कर रहे थे। अब जब स्टॉक मिलाये जा रहे हैं, तो रोज नये-नये चौंकाऊ खुलासे हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी शराब की खुदरा बिक्री

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं