CBI रेड में 60 लाख कैश और कई कागजात बरामद [60 lakh cash and many documents recovered in CBI raid]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

साहिबगंज, एजेंसियां: साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में सीबीआई ने झारखंड, बिहार और बंगाल के कुल 20 ठिकानों पर छापा मारा। इनमें रांची के तीन, गुमला का एक, साहिबगंज के 13, कोलकाता के दो और पटना का एक ठिकाना शामिल है।

छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 60 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना, 1.2 किलो चांदी और 9 एमएम की 61 गोलियां जब्त की हैं। वहीं, सेल डीड, शेल कंपनियों और निवेश से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं।

इन लोगों के ठिकानों पर हुई छापेमारीः

छापेमारी की दायरे में पावर ब्रोकर के रूप में चिह्नित प्रेम प्रकाश, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, सीए जयशंकर जयपुरिया, सीटीएस कंपनी और पत्थर व्यापारियों को शामिल किया गया है।

जिला खनन पदाधिकारी विभूति के घर से मिले कागजात की की जांच के दौरान 1.5 करोड़ रुपये के निवेश का ब्योरा मिला है। उसके ठिकानों से लगभग 50 लाख रुपये के जेवरात मिले हैं।

अवैध खनन से जुड़े लोगों के यहां छापेमारीः

सीबीआई ने खनिजों के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी के दायरे में अवैध खनन के अलावा बगैर वैध दस्तावेज के ही खनिजों की ढुलाई से जुड़े लोगों को शामिल किया है।

छापेमारी के दायरे में शामिल किये गये लोगों का संबंध पंकज मिश्रा से है। हालांकि, पंकज को छापेमारी के दायरे में शामिल नहीं किया गया है।

पत्थर कारोबारी के ठिकानों से एक किलो सोना और 1 किलो चांदी बरामद

छापेमारी के दौरान साहिबगंज के पत्थर कारोबारी भगवान भगत के ठिकानों से एक किलो सोना, रंजन वर्मा के ठिकानों से सात लाख रुपये नकद व 1.2 किलो चांदी और अमित जायसवाल के ठिकानों से 42 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं।

इसे भी पढ़ें

झारखंड, बिहार, बंगाल में 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, 30 लाख रुपए जब्त

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं