झारखंड में एक साथ 6 पोर्टल लांच, छात्रों-शिक्षकों को मिलेंगी कई सुविधाएं [6 portals launched simultaneously in Jharkhand, students and teachers will get many facilities]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में एक साथ छह पोर्टल की लॉन्चिंग की। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा तैयार इन पोर्टल में शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन निर्धारण को लेकर तैयार पोर्टल, लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम पोर्टल, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना पोर्टल, अप्रेंटिसशिप पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय पोर्टल तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल शामिल हैं।

सारे काम होंगे इन पोर्टल परः

इन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की स्वीकृति संबंधित सभी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन होगी। वहीं, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के जुड़कर विद्यार्थी दूसरे संस्थानों में संचालित की गई कक्षाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेंगे। इससे उन्हें अच्छे शिक्षकों की कक्षाओं का लाभ मिल पाएगा।

वेतन निर्धारण में भी होगी सुविधाः

विश्वविद्यालय एवं कॉलेज शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन निर्धारण के लिए भी पोर्टल की लांचिंग से इसके सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। इससे वेतन निर्धारण का कार्य समय पर होगा तथा इसमें पारदर्शिता भी आएगी।

इनोवेशन हब का भी शुभारंभः

मुख्यमंत्री ने रांची साइन्स सेन्टर में इनोवेशन हब का भी आनलाइन शुभारंभ किया

शिक्षा मंत्री बोले- अब आवेदन फाइलों में धूल नहीं फांकेंगेः

इस अवसर पर उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि जिन पोर्टल को आज लॉन्च किया गया है वह पेपरलेस की तरफ ले जाने का प्रयास है। अब आवेदन फाइलों में धूल नहीं फांकेंगे।

ये पोर्टल यूजर फ्रेंडली होनी चाहिए। किसी भी दिक्कत का समाधान भी ऑनलाइन हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।आज का विचार मिल का पत्थर साबित हो सकता है। सुझाव हमेशा मूल्यवान रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Teacher News:हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, 29 हजार शिक्षकों को मिलेगा टैब

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं