गुमला में नाबालिग से गैंगरेप, 5 धराये [Gang rape of minor in Gumla, 5 arrested]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

विरोध करने पर सिगरेट से दागा

गुमला। पुसो थाना क्षेत्र में नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। किशोरी द्वारा विरोध किये जाने पर उसकी पिटाई की गई और सिगरेट से भी दागा गया।

पीड़िता के आवेदन पर पूसा थाना में घटना की प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, 30 जुलाई को लोहरदगा से घर लौटने के दौरान ऑटो नहीं मिलने पर वह पैदल ही घर जा रही थी।

इसी बीच बाइक सवार युवक इस किशोरी के पीछे पड़ गए। बाइक सवार युवकों ने पहले तो छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती बाइक में बिठा लिया।

वह चिल्लाते हुए चलती बाइक से कूद गयी। जिससे उसे चोट लगी और वह बेहोश हो गयी। जब उसे होश आया तो उसने खुद को एक कमरे में पाया, जहां पांचों युवक नशा कर रहे थे।

उसके होश में आते ही पांचों युवकों ने रात भर उसके साथ बारी-बारी से कई बार दुष्कर्म किया।

विरोध करने पर मारा पीटा गया

पीड़ित ने यह भी बताया है कि जब विरोध किया तो उसे मारा गया और सिगरेट से उसके हाथ को दागा गया। सुबह के चार बजे दो युवक उसे बाइक से ले जाकर गांव के बाहर फेंक कर भाग गये।

पीड़िता के मुताबिक, जब वह सड़क पर थी तो कुछ ग्रामीणों ने उसे गांव के बाहर देखा और फिर परिजनों को बताया। इसके बाद उसे घर पहुंचाया गया।

घर वालों को सारी बात बताने के बाद पिता लड़की को लेकर थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें

ओरमांझी गैंगरेप के 2 आरोपी धराये, 8 दिनों से पुलिस कर रही थी छापेमारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं