Train Travel: धनबाद होकर चलने वाली 32 ट्रेनें सितंबर में रद्द, देर से चलेगी शताब्दी और राजधानी

Anjali Kumari
4 Min Read

Train Travel:

धनबाद। सितंबर माह में धनबाद होकर यदि आपको यात्रा करनी है, तो ये खबर आपके लिए है। दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने सितंबर महीने में कई ट्रेनों को रद्द और कई को विलंब से चलाने का फैसला किया है।

इस कार्य का असर धनबाद होकर चलने वाली कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड, शिप्रा समेत कुल 32 ट्रेनों पर पड़ा है। 15 से 22 सितंबर के बीच अलग-अलग दिनों में इन ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। इसके अलावा शताब्दी, वंदे भारत, राजधानी, दुरंतो और शक्तिपुंज जैसी प्रमुख ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलेंगी।
रद्द हेने वाली प्रमुख ट्रेनेः

  • 20976 आगरा कैंट हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 18 सितंबर
  • 12177 हावड़ा मथुरा चंबल एक्सप्रेस 19 सितंबर
  • 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 20 सितंबर
  • 12175 हावड़ा ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 21 सितंबर
  • 12329 सियालदह आनंद विहार बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16 सितंबर
  • 12330 आनंद विहार सियालदह बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 17 सितंबर
  • 12339 हावड़ा धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस 21 सितंबर
  • 12340 धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस 22 सितंबर
  • 12357 कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 16 सितंबर
  • 12358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 18 सितंबर
  • 13025 हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस 15 सितंबर
  • 13026 भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस 17 सितंबर
  • 13167 कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस 18 सितंबर
  • 13168 आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस 20 सितंबर
  • 22387 हावड़ा धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 21 व 22 सितंबर
  • 22388 धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 20 व 21 सितंबर
  • 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 18 और 20 सितंबर
  • 22911 इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 16 और 18 सितंबर
    देर से चलने वाली ट्रेनें
  • हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस: 1 और 2 सितंबर को दो घंटे देर से चलेगी।
  • गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस: 31 अगस्त को ढाई घंटे, अन्य दिनों में 1-2 घंटे देर से चलेगी।
  • ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस: 31 अगस्त से 21 सितंबर तक कई दिन 2-3 घंटे देर से चलेगी।
  • सियालदह-नई दिल्ली राजधानी: 21 सितंबर को 1 घंटा 20 मिनट देरी से चलेगी।
  • सियालदह-बीकानेर दुरंतो: 21 सितंबर को 1 घंटा 20 मिनट देर से चलेगी।
  • जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस: 30 अगस्त को दो घंटे देर से चलेगी।
    ये ट्रेनें नहीं जाएंगी दुर्गापुरः
    • रांची-कामाख्या एक्सप्रेस व मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस दुर्गापुर नहीं जाएंगी।
  • 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक,दो नौ, 11, 14 एवं 18 से 22 सितंबर तक आसनसोल से हटिया तक चलेगी।
  • 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू 31 अगस्त, एक, 10, 13 एवं 17 से 21 सितंबर तक हटिया से आसनसोल तक चलेगी।
  • 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 13 व 20 सितंबर को दुर्गापुर से आसनसोल के बदले सैंथिया व अंडाल होकर चलेगी।
  • 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस नौ व 16 सितंबर को दुर्गापुर से आसनसोल के बदले सैंथिया व अंडाल होकर चलेगी।
  • 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस आठ व 15 सितंबर को आसनसोल से दुर्गापुर के बदले अंडाल व सैंथिया होकर चलेगी।
  • 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 10 व 17 सितंबर को आसनसोल से दुर्गापुर के बदले अंडाल व सैंथिया होकर चलेगी।

इसे भी पढ़ें

Haj 2026: हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 7 एम्बार्केशन पॉइंट से होगी यात्रा 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं